महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या धाम l अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में छोटी देवकली निकट सिद्ध पीठ राजगोपाल मंदिर में स्वर्गीय महंत कौशल किशोर शरण फलाहारी की प्रथम पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। राजगोपाल मंदिर के वर्तमान सीता राम शरण के नेतृत्व में पूर्ण महंत कौशल किशोर शरण फलाहारी के चित्र पर फूल माला पहनकर एवं पुष्प अर्पित कर उपस्थित संत महंतों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया । साथ ही विशाल भंडारे में आए संत महंतों व भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ हुए ।महंत सीताराम शरण एवं अधिकारी सर्वेश्वर दास ने सभी संतो महंत एवं वरिष्ठ लोगों को दक्षिण भेंट कर स्वागत सत्कार किया । राजगोपाल मंदिर के अधिकारी सर्वेश्वर दास ने पत्रकारों से बताया की पूर्व महंत कौशल किशोर शरण फलाहारी की प्रथम पुण्यतिथि मनाई जा रही है ।स्थान से जुड़े भक्तों शिष्यों का सहयोग एवं पूर्व गुरुदेव की कृपा व आशीर्वाद से सभी कार्य संपन्न हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में अयोध्या धाम के महंत एम बी दास, महंत अंजनी शरण, नागा राम लखन दास, महंत धर्मेंद्र दास ,महंत कमलनयन दास ,महंत मैथिली रमन शरण, महंत अवध किशोर दास, महंत पवन दास शास्त्री, संत महंत उपस्थित रहे।
