नशे का कारोबार करने व चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोंडा। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अरविंद शर्मा के नेतृत्व में थाना जीआरपी गोण्डा की पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन गोण्डा के प्लेटफार्म न0 4, 5 के पूर्वी छोर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 103.07 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व 23 नशीली गोली अल्प्राजोलम 2.3 ग्राम कुल वजन 105.37 ग्राम व तीन अदद चोरी की मोबाइल क्रमश: वीवो व रीयल मी कम्पनी की दो अदद व 750 रु0 नगद, 01 रेल टिकट बरामद किया गया। गिरफ्तार अभि0 अनिल वर्मा पुत्र कल्पनाथ उर्फ कमलनाथ उर्फ बदलू निवासी पचरननाथ, पृथ्वीनाथ थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा बताया गया की विगत एक माह से गोण्डा व लखनऊ में चोरी करने का कार्य करता था। अभियुक्त को गिरफ्तार करने में व0उ0नि0 अखिलेश मिश्र, हे0का0 अजय कुमार, हे0का0 संजय मद्देशिया, हे0का0 विपिन कुमार पाण्डेय थाना जीआरपी गोण्डा शामिल रहे।