बदलता स्वरूप गोण्डा। एआईजीसी गोंडा की मासिक आम सभा एवं संरक्षा गोष्ठी का आयोजन गोंडा लॉबी के क्रू काउंसलिंग कक्ष में किया गया। उपस्थित सभी सदस्य के सर्वसम्मति से रिटायरमेंट पार्टी, सदस्यता शुल्क एवं वर्तमान शाखा सचिव अमित कुमार के लखनऊ स्थानांतरण के कारण रिक्त गोंडा शाखा सचिव पद के लिए राणा प्रताप सिंह को चुना गया। अगले महीने में रिटायर हो रहे दो ट्रेन मैनेजर ए के सिंह एवं आर के रावत जिनका अंतिम समय में लखनऊ एवं नानपारा ट्रांसफर कर दिया गया, उनका रिटायरमेंट पार्टी गोण्डा मे हीं किया जायेगा इसके लिए 300 रुपए प्रति ट्रेन मैनेजर का कलेक्शन किया जायेगा।एआईजीसी के वार्षिक सदस्यता शुल्क का कलेक्शन 200 रुपए प्रति ट्रेन मैनेजर किया जायेगा। सर्वसम्मति से राणा प्रताप सिंह को गोंडा शाखा सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही सच्चिदानंद को संगठन सचिव, संदीप कुमार को कोषाध्यक्ष एवं महेश कुमार को उपाध्यक्ष (4) के पद पर नियुक्त किया गया। अमित कुमार को गोंडा एआईजीसी शाखा के उत्थान एवं योगदान के लिए राणा प्रताप सिंह एवं सत्येन्द्र त्रिपाठी द्वारा अपनी तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आज के मासिक सभा में अध्यक्ष ओ पी मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, महेश कुमार, विपिन झा, दुर्गेश बर्नवाल, संदीप कुमार, सच्चिदानंद, यमुना प्रसाद, वीरेंद्र कुमार आर, सन्नी गोंद, दीपू कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप सिंह, सनी गोंड,मो मेराज आलम, प्रदीप कुमार सिंह, कुश सिंह, अरूण खटैत एवम अन्य उपस्थित रहें।
