12वी जिला टॉपर अंशिका रावत समेत विद्यालय के मेधावी छात्रों को को ईश्वर दिन इंटर कॉलेज में किया गया सम्मानित

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। अयोध्या के ईश्वर दिन इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली अंशिका रावत ने अयोध्या जिले में प्रथम व पूरे यूपी में सातवीं रैंक पर आकर अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। आज ईश्वर दिन इंटर कॉलेज में अंशिका रावत को पूरे जिले में टॉप किए जाने पर सम्मानित किया गया है। ग्राम प्रधान दादरा लल्लन पासवान ने बताया कि बिटिया को हम सब व विद्यालय की ओर से जिले में प्रथम रैंक हासिल करने पर एक साइकिल भी पुरस्कृत की जा रही है, यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान पाने वाली अंशिका रावत डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है अपनी मेहनत के बलबूतेयह यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में प्रदेश में सातवां स्थान पाने वाली अंशिका रावत डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती है। अपनी मेहनत के बलबूते यह उपलब्धि हासिल करने के पहले ही उन्होंने मेडिकल ने प्रवेश की तैयारी भी शुरू कर दी थी बेटी की इस कामयाबी पर पूरे घर में खुशी का माहौल है बधाई देने के लिए रिश्तेदार परिवार मित्र व शुभचिंतकों का घर पर जमावड़ा लगा रहा इसी कड़ी में ईश्वर दिन इंटर कॉलेज में रविवार को छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले में प्रथम रैंक हासिल करने वाली अंशिका रावत को सम्मानित किया गया और जो बच्चे ईश्वर दिन इंटर कॉलेज के टॉप लिस्ट में रहे उनको भी सम्मानित किया गया इस मौके पर अंशिका के पिता अशोक सरोज ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारी बेटी हमारे घर का शान और हम भी स्कूल के प्रिंसिपल भी हैं और हम चाहते हैं कि हमारे स्कूल का हर एक बच्चा टॉप करें और जिले समेत हमारे विद्यालय का भी नाम रोशन करे |