गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतगणना स्थल नवीन गल्ला मंडी बहराइच रोड गोण्डा में चल रही तैयारियों का जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नवीन गल्ला मंडी में बैरीकेटिंग व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, तथा शौचालय की व्यवस्था के साथ ही साथ कैम्पस के अंदर समयबद्ध रूप से तैयार कर लिया जाय। और उन्होंने कहा कि मतगणना से पहले पूरी तैयारी कर ली जाय।
इसके साथ उन्होंने कहा कि कैम्पस में चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरा आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में लगाया जाय। ताकि कड़ी सुरक्षा एवं कड़ी देख रहे के साथ-साथ सकुशल निर्वाचन के कार्यों को कराया जा सके। सभी व्यवस्थाओं को तत्काल तैयार करा लिया जाय।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राव, मण्डी सचिव मुकेश जायसवाल, एई प्रान्तीय खण्ड सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
