इस बार कुशीनगर जिले में मनाया जाएगा स्थापना दिवस
गोंडा। नगर के पंडरी कृपाल स्थित उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ (पंजी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज एक निजी विद्यालय में संघ के 13 वे स्थापना दिवस मनाए जाने के संबंध में आहूत की गई। इस अवसर पर संघ के प्रदेश संयोजक, एसपी गुप्त की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष खेमचंद, जिला संयोजक नीलम प्रकाश पाठक, जिला कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, जिला संरक्षक काशी प्रसाद ओझा, नगर संरक्षक हनुमान प्रसाद जोशी की अगुवाई में संपन्न की गई। वित्तविहीन विद्यालय प्रदेश संयोजक एसपी गुप्त ने आह्वान किया। कि प्रतिवर्ष संघ का स्थापना दिवस विभिन्न जिलों में मनाया जाता है। इस बार प्रदेश के पदाधिकारियो की सहमति से 13 वा स्थापना दिवस कुशीनगर जिले में मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है।अतः गोंडा जनपद से अधिक से अधिक प्रबंधक /शिक्षक साथियों को इस महाअधिवेशन /स्थापना दिवस में पहुंचने की अपील की गई। जिला अध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा के द्वारा यह कहा गया। कि जितने प्रबंधक साथियों को जाना है। वह सभी पूर्व में अपना नाम, स्कूल का नाम और पता मोबाइल नंबर सहित हमारे पास अंकित करवा दें। प्रदेश संयोजक एसपी गुप्ता ने कहा कि जिले में स्कूलों से संबंधित जो भी विभिन्न समस्याएं आप सभी की हैं वह आपसी सहयोग और सहमति से अधिकारियों से वार्तालाप करके उसका निराकरण निकाला जाएगा। जिन विद्यालयों को मान्यता मानक के अभाव में मान्यता नहीं दी गई है। उनके मानक में थोड़ा ढील देकर उन्हें भी सरकार मान्यता देने का कार्य करें। जिससे हम प्रबंधक गण बिना भय और डर के विद्यालय का संचालन कर सकें। आए दिन सरकार के मान्यता के मानक में नित्य प्रतिदिन परिवर्तन किया जा रहा हैं।जबकि उनके सरकारी स्कूलों की दशा उनके अधोगति मानक से भी कमजोर है।फिर भी नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से अप्रैल से जुलाई तक हमारे वित्तविहीन स्कूलों को मान्यता के नाम पर डरा कर उनको जांच के करके भ्रष्टाचार और घूसखोरी की वजह से बंद करवाया जाता है।जो कि अधिकारियों के द्वारा शोषण का यह निंदनीय कार्य है। जबकि उनके सरकारी शिक्षक/अधिकारी नौकरी सरकारी करना चाहते हैं। और अपने बच्चों की पढ़ाई और मेडिकल संबंधित कार्य प्राइवेट स्कूलों के द्वारा करना चाहते हैं। हम लोग देश की साक्षरता में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं। सरकार मान्यता के मानक में पूर्व की बात स्थिलता प्रदान करते हुए प्रदेश के सभी विद्यालयों को मान्यता देने का कार्य करें। जिसके लिए केन्द्र मे सरकार बनने के बाद ज्ञापन देने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कोषअध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि वित्त विहीन स्कूलों को संगठित करने के लिए और अधिकारियों से प्रशासन से अपनी बात मनवाने के लिए प्रतिवर्ष आप सभी प्रबन्धक सदस्यता शुल्क देकर संघ में सहयोग प्रदान करते रहें। जिससे संघ के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी इस सदस्यता शुल्क के सहयोग से प्रशासन से लड़ाई लड़ने में सहयोग प्रदान करते रहे और संघ के स्थापना दिवस मनाने के लिए प्रत्येक प्रबंधक₹500 की सहयोग राशि अतिरिक्त जमा करें। जिससे स्थापना दिवस मनाने के लिए किसी एक व्यक्ति पर अतिरिक्त भार न बने। आप सभी के ऊपर जब अधिकारियों का डंडा चलता है तब आप सभी को लोगों ने उनकी थोड़ी बहुत संगठन का याद आता है।जब आप महत्वपूर्ण बैठकों के आयोजन न आयेंगे और अपना सदस्यता शुल्क जमा करेंगे। तब वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ आपके लिए क्या सहयोग करेगा। इसलिए प्रतिवर्ष मार्च और अप्रैल के मध्य अपना सदस्यता शुल्क सदैव जमा करते रहें।इस अवसर पर इसलिए सभी लोगों के सहयोग अर्जुन कुमार रवि प्रकाश रामनिवास अमित कुमार वर्मा काशी प्रसाद ओझा रतनगढ़ बालक राम मिश्रा सहित 50 नगर व जिले से आए हुए प्रबंधक मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal