गोण्डा। थाना इटियाथोक व एस0ओ0जी0/सर्विलांस/साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0-81/24, धारा 457,380 भादवि, मु0अ0सं0-178/24, धारा 457,380 भादवि व थाना धानेपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-37/24, धारा 457,380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 05 आरोपी अभियुक्तो-01. इन्दर, 02. रामनेरश, 03. महेश कोरी, 04. ननके सोनकर, 05. सिद्धनाथ सोनकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के अभषूण, 50,000/- रू0 व 03 अदद अवैध तमंचा मय 03 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस बरामद किया गया।27.02.2024 को वादी अजय कुमार सोनी पुत्र उमाकान्त सोनी नि0 ग्राम भवनियापुर उपाध्याय थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा द्वारा थाना इटियाथोक में तहरीर दी गयी कि दिनांक 26/27.02.2024 की रात्रि मेरी भवनियापुर स्थित ज्वेलरी शाॅप का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर सोने-चांदी के अभूषण व नगदी की चोरी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना इटियाथोक में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु प्र0नि0 इटियाथोक सहित प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को अवाश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसमें आज दिनांक 14.05.2023 को थाना इटियाथोक व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस भुठभेड के दौरान 05 शतिर चोरों-01. इन्दर, 02. रामनेरश, 03. महेश कोरी, 04. ननके सोनकर, 05. सिद्धनाथ सोनकर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने-चांदी के अभूषण, नगदी व अवैध तमंचा मय खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद समान के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हमलोगों द्वारा दिनांक 06.05.2024 की रात्रि थाना इटियाथोक क्षेत्र के ग्राम रैयगांव के रहने वाले अब्दुल रहमान के घर सोने-चांदी के अभूषण व नगदी चोरी की गयी थी तथा दिनांक 02.02.2024 की रात्रि थाना धानेपुर क्षेत्र के इन्द्रानगर चौराहे पर स्थित राम सोनी पुत्र भगवत प्रसाद सोनी की ज्वेलरी शाॅप में चोरी की थी। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
