गोण्डा। थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-122/24, धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्त 01. मनीष कुमार उर्फ भुइली व 02. अमन सिंह को मसकनवा बभनान रोड सोहिला अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद एंड्रॉयड मोबाइल बरामद कर लिया गया है। वादी अजय गुप्ता पुत्र माता प्रसाद निवासी ग्राम बहिराडिहा जनपद गोण्डा ने दिनांक 12.05.2024 को थाना छपिया पर सूचना दिये कि अज्ञात चोर द्वारा मसकनवां कस्बा वीयर की दुकान के पास से प्रार्थी का मोटरसाइकिल UP51P6448 हिरो होण्डा सी0डी0 डिलक्स को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है, तहरीर के आधार पर थाना धानेपुर में मु0अ0सं0-122/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व मोटरसाइकिल बरामदगी हेतु टीमों का गठन किया गया। आज दिनांक 14.05.2024 को पुलिस टीम द्वारा प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्त 01. मनीष कुमार भुइली व 02. अमन सिंह को मुखबिर खास की सूचना पर मसकनवां बभनान रोड सोहिला अण्डरपास के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर विवेचना में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
