हिसार। आज गांव किरतान स्कूल का नाम रोशन करने वाले बच्चों को 12 बारवीं में टाप करने पर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केन्द्र हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान के संयोग से सम्मानित किया गया। अपनी क्लास में प्रथम और द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान कनीक एवं सुमन का दूसरा स्थान पर सुमित्रा तीसरे स्थान पर दीपक रहा। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सुमन राठी ने कहा जैसे हमारे विद्यालय में इन बच्चों ने स्कूल का नाम रोशन किया है इसी तरह जिस कॉलेज में जायें, उस कॉलेज में भी नाम रोशन करें। इस स्कूल में पहले से और 12वीं तक पड़े हैं और अब यह कॉलेज में जाएंगे जिस तरह यहां का नाम रोशन किया है इसी तरह उस कॉलेज का भी नाम रोशन करें। इस मौके पर संतोष कुमारी, न्मारती, पूनम, रवेता, नितेश शर्मा, संतोष रानी, पूजा, सारिका, सतपाल सिंह, मीना कुमारी, पुष्पा, रेनू बाला, नीलम, अनिल बामंल, नेहा शर्मा, जनता सिंह, मनवीर बुगालिया प्रोमिल आर्य दिपिका आजाद हिन्द युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य आदि मौजूद रहे।
