महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l आज भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-ढेमा वैश्य, परमानपुर, रेवरी,परवरपारा में भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए जनसंपर्क व चौपाल कार्यक्रम लगातार जारी है इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के शिवबक्शसराय में भाजपा नेता मधु पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों बहनों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का झण्डा थामा, चौपाल कार्यक्रम रामदुलारी शर्मा के निवास स्थान पर हुआ उक्त अवसर पर श्रीमती मधु पाठक ने कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं को अधिकार मिला,बहन बेटियां सुरक्षित है मोदी सरकार में बहनों को लखपति दीदी के नाम से जाना जा रहा है देश की सीमाएं सुरक्षित है साथ ही केन्द्र की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम में सीमा पाण्डेय, कस्तूरी,सुनीला देवी, शिवकुमारी,आशा देवी, उर्मिला देवी,संजय शर्मा, विमलेश, माधुरी, आरती देवी,राम औतार,राम निहोर, रीता विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
