समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बलराम मौर्य ने किया क्षेत्र में तूफानी दौरा
महबूबगंज अयोध्या l भारत देश में लोक तंत्र की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाने का सबसे बड़ा माध्यम आपका मताधिकार है l केवल मताधिकार और सही फैसला ही आपके हक अधिकार की रक्षा कर सकता है l उक्त बातें देवापुर , ऊँचेगाव , दलेल का पूरा, अकारीपुर समदा आदि गावों में सघन जनसंपर्क अभियान के तहत लोक सभा 55 अम्बेडकरनगर से इंडिया गठबंधन के सांसद पद प्रत्याशी लालजी वर्मा के पक्ष में वोट देने की अपील के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव बलराम मौर्य ने कहा l श्री मौर्य ने आज लोकसभा 55 अम्बेडकरनगर सांसद पद प्रत्याशी लालजी वर्मा के लिए सभी वर्गो से अपील किया कि आप सभी का एक एक दिया गया वोट इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायेगा l श्री मौर्य ने सभी लोगों से कहा कि आप सभी भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल को देख लीजिये विकास के नाम पर भाषणबाजी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा l युवा अपना भविष्य अंधकार में पा रहा है l उन्होंने सर्व समाज से कहा कि जितनी सीटो पर इंडिया गठबंधन ने पिछड़े वर्ग को टिकट दिया है वह किसी ने नही दिया है l श्री मौर्य का तूफानी जनसम्पर्क सांसद पद प्रत्याशी लालजी वर्मा के लिए वोट की टॉनिक का कार्य करेगा l क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान बलराम मौर्य प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी , राजेश पटेल, माला सैनी पूर्व प्रधान, विजय प्रताप सिंह , राम भेज मौर्य , पारस नाथ मौर्य , सुरेश यादव, राम जी यादव, राकेश यादव, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल कुमार मौर्य, उमेश यादव, राम जग विश्वकर्मा, राम तिलक मौर्य, बच्चा राम मौर्य, सुरेंद्र यादव, राम कृपाल मौर्य, रजनीश मौर्य, दिनेश कुमार मौर्य, राम चन्द्र मौर्य, अजय कुमार वर्मा, रन बहादुर मौर्य, शिवम मौर्य, बलराम मौर्या पत्रकार, संजय मौर्य, जगदीश मौर्य, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal