प्रशिक्षण से नदारद 10 कार्मिकों पर दर्ज होगी प्रथम सूचना रिपोर्ट
श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनुभव सिंह की अध्यक्षता में मतदान कार्मिक के रूप में ड्यूटी पर तैनात किये गये पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय का ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का द्वितीय प्रशिक्षण अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा में प्रारम्भ हुआ, जो कि तीन दिवस तक चलेगा। प्रशिक्षण क्रमशः दो पालियों में कराया गया। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे तक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान सामग्री, ईवीएम, माकपोल, मशीन सील करना, वोटिंग क्लोज करना तथा पत्रक पर हस्ताक्षर करने सहित मतदान प्रक्रियाओं का बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया। यदि कोई ईवीएम में अचानक खराबी आ जाए तो क्या करना आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं मतदान कार्मिकों को ई0वी0एम/वी0वी0पैट संचालन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा मतदान दिवस के दिन मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों को निर्देशित भी किया। उन्होने कहा कि माकपोल के दौरान हर पार्टी को वोट डाला जाय, जिसमें नोटा भी सम्मिलित रहेगा। माकपोल के पश्चात क्लोज बटन दबाया जाय, उसके बाद रिजल्ट बटन दबाकर प्रत्येक प्रत्याशी को दिये गये वोटो को नोट किया जाय। नोट किये गये वोटो के पश्चात क्लियर बटन दबाकर मशीन से वोटों को हटा दिया जाय, तत्पश्चात् वी०वी०पैट से निकली हुई पर्ची का मिलान सी0यू0 से निकले रिजल्ट से किया जाय। इन पर्चियों के पीछे माकपोल की मुहर लगाकर काले लिफाफे में सील किया जाय तत्पश्चात प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक सील से सील किया जाय। इसके बाद माकपोल का प्रमाण पत्र एजेण्ट की उपस्थित में भर दिया जाय। पहला मतदान आने से पूर्व सभी एजेण्टों के सामने पीठासीन अधिकारी द्वारा सी०यू० का बटन दबाकर यह दिखाया जाय कि ई०वी०एम० में कोई भी वोट नहीं है। तत्पश्चात् मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
उन्होने कहा कि मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई जानकारी का अच्छे से अध्ययन कर लें एवं ई0वी0एम0 के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि मतदान दिवस के दिन कोई दिक्कत न होने पाये। माकॅपोल की प्रक्रिया को भी सभी मतदान कर्मी पूरी तरह से समझ लें। प्रशिक्षण में यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या है तो यहीं पर उसकी जानकारी लेकर मतदान को व्यवस्थित ढंग से भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय को मिलाकर दोनों पाली में कुल 1600 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से दोनों पाली में मिलाकर कुल 1590 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया तथा मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 10 कार्मिकों क्रमशः शिक्षामित्र कम्पोजिट विद्यालय कटकुइयां आर्यबाला, पंचायत सहायक मसूदरानी, चैनमैन दिलीप, शिक्षामित्र प्रा0वि0 पटखौली संजू सिंह, पंचायत सहायक आनन्द कुमार, सहायक अध्यापक खरगौरा बस्ती दुर्गा शुक्ला, सफाईकर्मी चक्र भण्डार इकौना जामिर, पंचायत सहायक विशुनापुर वन्दना जायसवाल, पंचायत सहायक बरगदहा सुषमा देवी एवं सहायक अध्यापक विशुनापुर सिप्रा वर्मा के नदारद पाये जाने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। उन्होने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान जो भी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतते पाये जायेंगे, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण हेतु नामित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal