अयोध्या । श्री परमेश्वर आश्रम , लवकुश नगर अयोध्या में समारोह पूर्वक नये महंत रामदास रामायणी की ताजपोशी कर दी गयी। इससे पहले वह आश्रम के कार्यवाहक के रूप में व्यवस्था संचालन कर रहे थे। समारोह में अयोध्या के प्रमुख संतों ने तिलक और चादर देकर अपना आर्शीवाद प्रदान किया और आश्रम की परंपराओ की सुरक्षा और संत सेवा, गो सेवा का संकल्प दिलाया गया। श्री परमेश्वर आश्रम के नवनियुक्त महंत रामदास रामायणी को खाक चौक के महंत वृजमोहन दास,राजकुमार दास, महंत जन्मेजय शरण, महंत तुलसी दास, महंत अजय दास, महंत मुनी दास,सत्रुघन शरन, सहित सौकड़ों संत महंत आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal