बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-।। के निर्देश के अनुपालन में वन स्टाप सेन्टर गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव दानिश हसनैन, द्वितीय अपर जिला जज द्वारा किया गया। विधिक साक्षरता शिविर के दौरान 08 पीड़ितायें उपस्थित रहीं, जिन्हें विधिक जानकारी प्रदान की गयी। दौरान निरीक्षण अधीक्षिका द्वारा अवगत कराया गया कि पीड़िताओं को रहने के लिये बेड की व्यवस्था उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा समस्त अभिलेखों का रखरखाव की व्यवस्था भी देखी गयी। इस अवसर पर विधि सहायक परिवीक्षा अधिकारी जे0पी0यादव, सेन्टर मैनेजर चेतना सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर रिचा तिवारी, स्टाप नर्स विनीता पाण्डेय, पराविधिक स्वयं सेवक कंचन सिंह व रहमत अली तथा ए0डी0आर0 के कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal