गैंगस्टर एक्ट का आरोपी सात माह बीत जाने के बावजूद पुलिस गिरफ्त से दूर

खुलेआम शहर में घूम रहा, बना चर्चा का विषय

बदलता स्वरूप गोंडा। सरकार के करोड़ रुपये जीएसटी चोरी कर फर्म में हेरा फेरी करने के बड़े पैमाने पर मामला सामने आने पर नगर कोतवाली में 24/11/2020 को वाणिज्य कर अधिकारी ने छः फर्म पर मुकदमा लिखाया था। दूसरा मुकदमा 29-12-2020 को छः फर्म पर वाणिज्य कर अधिकारी आशीष कुमार द्वारा मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया गया था। फ्रॉड करने वाले गिरोह के लोग प्रदेश स्तरीय फर्जी दस्तावेज तैयार कर, जीएसटी चोरी, सरकारी बंजर भूमि का, सरकारी रेलवे की भूमि, सरकारी नजूल की भूमि, दूसरे के नाम फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने का खेल वर्षों से किया जा रहा है, दर्जनों आरोपियों पर प्रदेश के अलग-अलग थानों पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई हुई है। पूर्व में रहे‌ नगर कोतवाल संजय कुमार गुप्ता के रिपोर्ट पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने का अनुमोदन कोतवाली नगर को जारी कर दिया गया था। डीएम के अनुमति मिलने के बाद नगर पुलिस ने 01/10/2023 को राहुल अग्रवाल पुत्र विजय कुमार, आदित्य जयसवाल, अमित अग्रवाल उर्फ भोंदु, संतोष कुमार जायसवाल, आलोक जायसवाल, राम सिंह गौतम, अनिल कुमार के ऊपर 3(1)उत्तर प्रदेश गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया था। नगर पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दियाथा, कुछ आरोपियों को न्यायालय ने जमानत दे दिया, लेकिन सात माह बीत जाने के बावजूद अभी तक अमित अग्रवाल उर्फ भोंदू तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है।जिसको लेकर नगर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जानकार यहां तक बताते हैं कि पुलिस की टीमें अमित अग्रवाल के घर पर दबिश दिया, लेकिन गैंगस्टर का आरोपी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और पुलिस खाली हाथ वापस आई, उसके बाद अमित की पत्नी ने पुलिस पर उल्टे आरोप प्रत्यारोप लगाने का खेल खेला, उसके बाद गैंगस्टर का आरोपी अमित अग्रवाल उर्फ भोंदू खुले आम शहर में इकोस्पोर्ट ब्लैक कलर की गाड़ी से फर्राटा भरता लोगों को नजर आया, 30 अप्रैल को नगर पुलिस को सूचना मिला कि गैंगस्टर का आरोपी अमित अग्रवाल उर्फ भोंदू इकोस्पोर्ट ब्लैक कलर की गाड़ी कार से गल्ला मंडी में अपने कुछ सहयोगियों के साथ घूम रहा है, पुलिस घेराबंदी किया लेकिन तब तक वह अपनी गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।