बदलता स्वरूप गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने, लोकसभा सामान्य चुनाव – 2024 को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व जनपद में कानून व शान्तिल सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अब तक कुल 65 पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है । जिसमें थाना को0नगर पुलिस ने 14, थाना को0देहात पुलिस ने 02, थाना खरगूपुर पुलिस ने 06, थाना इटियाथोक पुलिस ने 04, थाना धानेपुर पुलिस ने 02, थाना मनकापुर पुलिस ने 09, थाना छपिया पुलिस ने 07, थाना खोड़ारे पुलिस ने 06, थाना कर्नलगंज पुलिस ने 03, थाना कटराबाजार पुलिस ने 03, थाना परसपुर पुलिस ने 04, थाना तरबगंज पुलिस ने 03, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 02 गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। तथा 14(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुए अपराध से अर्जित कुल 25,53,900/- रूपये की अवैध सम्पत्ति जब्त की गयी । इसके अतिरिक्त एफ0एस0टी0 टीम द्वारा अब तक संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक कर 7 लाख 90 हजार रूपये नगद व 01 किलो 870 ग्राम चांदी की बरामदगी की गयी है। गोण्डा पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अब तक कुल 44,428 व्यक्तियों को धारा 107/116/151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत पाबन्द कराया गया है। शस्त्र अधिनियम में 28 अदद अवैध शस्त्र व 42 अदद अवैध कारतूसों को बरामद किया गया तथा अब तक कुल 45 लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट भेजी गई है। एन0डी0पी0एस0 एक्ट में कार्यवाही करते हुए 13 अभियोग में कुल 14 किलो 48 ग्राम अवैध गांजा, 2163 नशीली गोलियां व 50 ग्राम स्मैक पाउडर अनुमानित कीमत 8,80,515/- रूपये बरामद किया गया है। आबकारी अधि0 में 1797 ली0 अवैध कच्ची शराब, 102.54 ली0 देशी शराब व 72.54 ली0 विदेशी मदिरा सहित 43.5 ली0 बीयर अनुमानित कीमत 5,41,179/- रूपये बरामद किया गया है। तथा कुल 30 नए पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।