जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में ईवीएम एवं वीवीपैट के कमीशनिंग कार्य हुआ प्रारम्भ

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के हेतु मतदान में प्रयुक्त होने वाली ई0वी0एम0 एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित विधान सभावार कक्षों में ईवीएम इंजीनियर के जरिए कराया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कमीशनिंग के लिये नियुक्त इंजीनियरों से तकनीकी जांच व ई0वी0एम0 मशीनों में 58-संसदीय क्षेत्र श्रावस्ती के प्रत्याशियों के आवंटित चुनाव चिन्ह को सेट/अपलोड, सील की प्रक्रिया को बारीकी से देखा। उन्होने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमीशनिंग का कार्य सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी से निगरानी का भी जायजा लिया तथा 24×7 सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम हेतु चिन्हित परिसर के आसपास अनाधिकृत व्यक्तियो प्रवेश वर्जित रखे और , कमीशनिंग हॉल में चुनाव आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिला अधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, सहायक प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/उप निदेशक कृषि कमल कटियार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) उमेश आर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।