गोण्डा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मरी माता मन्दिर सरकुलर रोड बाबा मेठिया पर छठवां भंडारा व जागरण आयोजक कर्ता संजय कुमार व उनके भाई बजरंग दल जिला संयोजक आकाश सागर के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के विभाग संयोजक शारदा कांत पांडेय को संजय कुमार ने श्री राम अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी गायककार पंकज निगम, पुनीत पागल व उनके सहयोगियों अपर्णा मिश्रा, तनिस्का शाह, राकेश गोस्वामी, शिवा पंडित व लखनऊ से आए राहुल ग्रुप को झांकी के लिए उनको भी वस्त्र भेंट किया गया। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।उपस्थित सहयोगीगण में अयोध्या से नित्यानंद दास, अमन तिवारी, रमेश गौतम, रोहित गौतम, संतोष कश्यप, गौ सेवा प्रमुख रविंद्र गौतम, गरीबे, राहुल, सोनू मौर्या, ब्रिजेश कुमार, राजेश सिंह, आकाश गौतम, दीपेंद्र,गुठे आदि उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal