गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत बनाये गये स्ट्रांग रूम स्थल नवीन गल्ला मण्डी बडगाँव का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान बताया गया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व मजबूत बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम के सुरक्षा के लिए तीन घेरे 01. आइसोलेशन कोर्डन, 02. इनर कोर्डन व 03. आउटर कोर्डन बनाये गए हैं। आइसोलेशन कोर्डन की सुरक्षा हेतु CAPF (सशस्त्र सीमा बल) की तैनाती की गई है जिनके द्वारा 24 घंटे शिफ्ट वार पोल्ड ईवीएम की सुरक्षा की जायेगी, इनर कोर्डन की सुरक्षा हेतु आर्म्ड पुलिस की तैनाती की जायेगी तथा आऊटर कोर्डन के लिए सिविल पुलिस की ड्यूटी लगाई गयी है, जिनके द्वारा 24 घण्टे सतर्क दृष्टि रखते हुए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सम्पूर्ण सुरक्षा हेतु तैनात बलों का पर्यवेक्षण राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जा रही है । सी0सी0टी0वी0 कैमरों से संपूर्ण परिसर और स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी की जा रही है। कुल 41 कमरों में स्ट्राग रूम बनाया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत सम्पूर्ण स्ट्रांग रूम सुरक्षा के प्रभारी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु फायर सर्विस की गाड़ी का व्यवस्थापन सुनिश्चित करने के साथ साथ मानक के अनुसार ड्यूटी लगाएंगे। ड्यूटी में तैनात कर्मचारी ज्वलनशील वस्तुओं व तेल गैस या शार्ट सर्किट से लगने वाली आग पर नियत्रंण स्थापित करने वाले समस्त प्रकार के उपकरणों से सुसज्जित होगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, उपजिलाधिकारी अंकित वर्मा, मण्डी सचिव, क्षेत्राधिकारी नगर, अ0प्र0नि0 को0 नगर व अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal