गोण्डा। चुनाव करीब आते ही तमाम पार्टियों ने अपने को विजई बनाने के लिए अपनी अपनी ताकत झोंक रखी वहीं भारतीय जनता पार्टी जिला संयोजक मुकेश धनकानी व्यापार प्रकोष्ठ ने बैठक कर नगर के तमाम लोगों को किया सम्मानितऔर रखी अपनी बात,अबकी बार चार सौ पार का नारा किया बुलंद।
उक्त बैठक के मुख्य अतिथि विनीत शारदा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ व जिला संयोजग ने चित्रांश कल्याण समिति के संरक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर कायस्थो के नेता अनिल श्रीवास्तव को किया सम्मानित जिस समय राजकुमार श्रीवास्तव, घनश्याम धनकानी, नीरज मंजर, गोपाल शादेजा,अतुल श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव ,राजेश राय चंदानी, योगेंद्र शादेजा नंदलाल शादेजा ,महेश शदेजा ,संजय समेत जनपद के सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
