बदलता स्वरूप लालगंज, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज अंतर्गत अमावां चौराहा निवासी नवोदय विद्यालय रायबरेली के शिक्षक मनोज पाण्डेय एक किसान के बेटे को परीक्षा पे चर्चा 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है।विद्यालय के प्राचार्य चंदन बागीश ने प्रशंसा प्रमाण पत्र सौप कर खुशी व्यक्त की है। इस अवसर पर अशोक कुमार, संतोष मौर्य, राजीव रंजन, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मनोज नाथ तिवारी आदि शिक्षक उपस्थित थे। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2023 में भाग लेते हुए इन्होंने बच्चों की शिक्षा पर एक शिक्षक की अहम भूमिका के बारे में अपना सुझाव दिया। जिसमें बच्चों पर बढ़ रहे परीक्षा के प्रेशर को कम किया जा सके। बच्चों में आत्मा विश्वास और सकारात्मक ऊर्जा को कैसे विकसित किया जाए आदि पर अपने विचार को साझा किया ।बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्र-छात्राओं के परीक्षा के तनाव को कम करने व सफल परीक्षा व उत्साहवर्धन करने के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमें देश भर से लगभग 39 लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया था। इसके साथ ही शिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किया था। उधर अमावा तथा नौबस्ता गांव के लोगों ने भी फोन कर बधाई दी।जिसमे श्रीधर तिवारी, शुभम श्रीवास्तव, पण्डित नीरज मिश्र, लोकेश श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्र, लल्लू पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, सिंटू मिश्रा, रिंकू शुक्ला, मनीष पाण्डेय, नीलेश पाण्डेय आदि।
