बदलता स्वरूप श्रावस्ती। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियेां/कर्मचारियों को दिलायी पंच प्रण की शपथ दिलाकर हर्षोल्लास के साथ भव्य शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘मैं शपथ लेती हूॅ कि, विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाउॅंगी, मैं शपथ लेती हॅू कि गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। ‘‘मैं शपथ लेती हॅू कि देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करूंगी और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रहूॅगी। मैं शपथ लेती हूॅ कि देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूॅगी। मै शपथ लेती हॅू कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन करूंगी। मैं शपथ लेती हूॅ कि देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर, राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूॅंगी।‘‘
कलेक्ट्रेट के अलावा विकास भवन सहित जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, विकास खण्डों, सरकारी कार्यालयों, परिषदीय विद्यालयों, महाविद्यालयों सहित औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यार्थियों एवं आमजनमानस को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ को सफल बनाने के लिए समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’(09 से 30 अगस्त, 2023) एवं ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के साथ मनाया जायेगा। उन्होने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों सहित समस्त सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि‘‘ हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण स्वंय सहायता समूहों एवं विभिन्न संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम प्रधानों को शत प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आगनवाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर तिरंगा झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए तथा नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगो को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में चलने वाले इस गरिमामयी कार्यक्रम के तहत प्रदेश में गांव से लेकर शहरों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिये जिन विभागो को जो जिम्मेदारी दी गयी हैं वे उसका पूरी पारदर्शिता, तन्मयता एवं संवेदनशीलता के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगें।