बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में गुरुवार को नियंता मंडल के सदस्यों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों को महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था सुदृढ रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षिक वातावरण को बनाये रखना और अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने नियंता मंडल के सभी सदस्यों को निर्देशित किया कि वह समय समय पर नियत समय सारिणी के अनुसार महाविद्यालय परिसर में निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करें कि सभी कक्षाओं में छात्र-छात्रा निर्धारित यूनिफॉर्म में अपनी कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज कराएं। महाविद्यालय परिसर में सभी छात्र-छात्रा को महाविद्यालय द्वारा निर्देशित पूर्ण गणवेश में आना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त किसी भी छात्र-छात्रा को आवेदन फार्म लेने व प्रवेश आदि में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसका भी ध्यान रखा जाये। मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय का स्वागत करते हुए सभी नियंता मंडल के सदस्यों से परिचित कराया। इस अवसर पर डॉ दिनेश मौर्य, डॉ लवकुश पाण्डेय,डॉ अवनींद्र दीक्षित,डॉ सुनील मिश्रा, डॉ कमलेश कुमार, कृतिका तिवारी,डॉ अनुज सिंह,डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ के पी मिश्र व डॉ अर्चना शुक्ला आदि मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal