डीएम की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल आज

बदलता स्वरूप गोंडा। 11 अगस्त, 2023 दिन शुक्रवार को विकासखंड- करनैलगंज ग्राम पंचायत-लालेमऊ, पारा, अल्लीपुरगोकुला, मौहर, शीशामऊ तथा पाण्डेयचौरा में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया है।