बदलता स्वरूप गोंडा। जैनस एनिशियटिव्य के संस्थापक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ एवं डिवाइन हार्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ मेडिकल के डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज दिव्यांगजन स्कूल गोंडा में आज हाइजीन किट वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव गप्पू भैया एवं सचिव आलोक सिन्हा एव चंदन तिवारी के सहयोग से दिव्याग जन बच्चों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। संस्था के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि अगर बच्चे समय-समय पर हाथ धोना एव शारीरिक स्वच्छता पर अगर ध्यान दिया जाए तो बहुत सी गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है संस्था के प्रधानाचार्य समर पाल ने बताया कि ऐसे बच्चों को यहां पर प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal