बदलता स्वरूप अयोध्या। समाजवादी पार्टी विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्रों में जन पंचायत का आयोजन किया आयोजन में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मुख्य रूप से मौजूद रहे नंबर 1 ताहिर पुर बरौनी मे आयोजक तरजीत गोड़, समेसा में आयोजक संजय पांडे 3 गोविंदपुर में पंकज शर्मा 4 अंजना भवानीपुर में आयोजक नंद कुमार यादव 5 अट रावा में आयोजक उदल यादव 6 में ग्राम में मुहा सिमपुर में आयोजक गोपी वर्मा 7 समाहा खुर्द मे आयोजक धर्मवीर यादव ने किया महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच में जाकर बताया एवं वर्तमान में प्रदेश सरकार की नाकामियों एवं जनता की परेशानी की जानकारी लेकर इसके निराकरण के लिए जिले के अधिकारियों से संपर्क करने के लिए कहा इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहां आज सरकार में बेरोजगारी चरम सीमा पर है नौजवान किसान व्यापारी सभी वर्ग के लोग परेशान आज अयोध्या के व्यापारी दुकान के टूट जाने से भुखमरी की कगार पर खड़ा है जिन की सुध लेने वाला कोई नहीं है उन्होंने परिक्रमा पथ पर हो रहे चौड़ीकरण के जद में आए हुए वहां के निवासियों एवं व्यापारियों का बुरा हाल है उनको मुआवजे के नाम पर बहुत कम पैसा दिया जा रहा है पूरे अयोध्या की सड़कों गलियों को खोदे जाने से सड़क पर चलना दूभर हो कई जगह पाइप लाइन कट जाने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा पा रहा है स्कूल के बच्चे घंटो जाम में फंसे रहते हैं जिससे लोग परेशान हैं आज प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ उपाध्यक्ष राजेश पटेल, शिव बरन यादव पप्पू पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal