प्रधानाचार्य ने कबड्डी खिलाड़ियों के किट का किया लोकार्पण

बदलता स्वरूप अयोध्या। बल्लभा इंटर कॉलेज ड्योढ़ी के प्रधानाचार्य डॉ रामकृष्ण पांडे द्वारा विद्यालय के उत्कृष्ट कबड्डी खिलाड़ियों के खेल कौशल में वृद्धि के लिए एवं उनको विभिन्न जनपदीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए विद्यालय की कबड्डी किट का लोकार्पण किया, विद्यालय के कबड्डी खिलाड़ी जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं तक अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। प्रधानाचार्य ने कबड्डी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षक राकेश मौर्य एवं शिक्षक आकाश गौड़, ललित मौर्या, कृष्ण देव चौबे, आशीष सिंह, प्रधान लिपिक अरविंद पांडे मौजूद रहते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।