जीसस मेरी प्रिंसिपल कैथरीन बटरफील्ड ने स्मृति देकर किया सम्मानित
बदलता स्वरूप बलरामपुर। जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र सौरभ शुक्ला को नीट परीक्षा में सफलता हासिल करने पर सम्मानित किया गया है। विद्यालय प्रिंसिपल के बटरफील्ड एवं प्रशासक क्रेग बटरफील्ड ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। विद्यालय प्रिंसिपल ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्र सौरभ स्कूल में नर्सरी में इंटर तक शिक्षा ग्रहण की है वर्ष 2021-22 के इंटरमीडिएट टॉपर रहे सौरभ ने द्वितीय व्यास में नीट परीक्षा में ऑल इंडिया में 20284 रैंक एवं उत्तर प्रदेश में 2381 रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है टॉपर को यूपी के सरकारी कॉलेज सिद्धार्थनगर जिले के सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है मेधावी के इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रधानाचार्य कैथलीन बटरफील्ड एवं मैनेजिंग डायरेक्टर क्लाइव बटरफील्ड ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत करते हुए बधाई दी है उन्होंने बच्चों की सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षक एवं माता-पिता को भी बधाई दी है ।
बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक जोजफ फर्नांडीज आसिफ अंजू मिश्रा सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव दिनेश मणि त्रिपाठी भगवान प्रसाद पांडे रचना श्रीवास्तव मीनाक्षी वर्मा एवं पिता राकेश शुक्ला आदि शिक्षकों ने बेटे की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसे बधाई दी है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal