फाइलेरिया उन्मूलन अंतर्गत खिलाई गई दवा

बदलता स्वरूप बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दवा खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से अन्य लोगों को भी दवा लेने के लिए जागरूक करने की अपील की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय व मुख्य नियंता प्रो0 पी के सिंह ने जागरूकता बैनर पर हस्ताक्षर करके किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन में जनसहभागिता जरूरी है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षण शुरुवाती दौर में तो नहीं दिखते लेकिन जब पता चलता है तो काफी देर हो जाती है। फाइलेरिया ग्रस्त रोगी परिवार व समाज से दूर होने लगता है। इसके बाद सर्वप्रथम जिला फाइलेरिया कोऑर्डिनेटर अतुल तिवारी व मलेरिया निरीक्षक हिमांशु वर्मा ने प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय को DEC -7 की तीन गोली पानी के साथ व एल्बेंडाजोल की गोली चबाकर खिलवाया। इसके बाद सभी शिक्षक व छात्र- छात्राओं को भी खिलाया गया।

मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक शुक्ल ने सभी का स्वागत किया।सांस्कृतिक निदेशक व एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर प्रो0 एस पी मिश्र,डॉ रमेश शुक्ल, डॉ जितेंद्र भट्ट,डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ के पी मिश्र,डॉ पी एन पाठक,डॉ सुनील कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे।