बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कही पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन, उपयोग एवं वितरण आदि कदापि न होने पाए। प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और दूरुपयोग कदापि न होने पाएं, जनपद में अफीम व भांग की खेती पर निगरानी रखें। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की आपसी समन्वय बनाकर मादक पदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जाय तथा भारी और हल्के वाहनों के ड्राइवरों, छोटे-छोटे दुकानों/ढाबों के संचालकों एवं युवाओं को भी जागरूक करते हुए नशे से संबंधित शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी देकर जागरुक एवं सचेत करने का निर्देश दिया गया। उन्होने प्रवर्तन से संबंधित विभिन्न इकाइयों को आपसी समन्वय बनाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में पढ़ने वाले संदिग्ध स्थानों तथा मेडिकल स्टोर्स की आकस्मिक रूप से सघन जांच किए जाने का निर्देश दिया। नशा मुक्ति से संबंधित पुनर्वास केंद्रों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, एस0एस0बी0 के डिप्टी कमांडेंट सोनू कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, आबकारी निरीक्षक बलराम सिंह, अरविन्द सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal