बदलता स्वरूप श्रावस्ती। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार से जनपद में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम (एमडीए) शुभारम्भ किया गया है। जिसका जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए दवा का सेवन जरूर करें, और अपने परिवारीजन व आसपास के लोगों को यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने बताया कि अभियान की सफल बनाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों की टीम बनाई गई हैं, जो टीम 10 से 28 अगस्त के मध्य घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। फाइलेरिया को हाथी पांव भी कहते हैं। यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है। यह एक लाइलाज बीमारी है और अगर किसी को हो गई तो यह ठीक नहीं होती है और व्यक्ति को आजीवन दिव्यांगता के साथ जीना पड़ता है। इस बीमारी का केवल प्रबंधन ही किया जा सकता है। इस बीमारी के लक्षण पांच से 15 साल बाद दिखाई देते हैं। इससे बचाव का एकमात्र उपाय फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है। इस बीमारी से लटके हुए अंग जैसे अंडकोष, हाथ, पैर और स्तन प्रभावित होते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 सिंह ने बताया कि दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने सामने ही करवाएंगे। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद किसी-किसी को जी मिचलाना, चक्कर या उल्टी आना, सिर दर्द, खुजली की शिकायत हो सकती है, ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होने से हो सकता है, जो दवा खाने के बाद मरते हैं। ऐसी प्रतिक्रिया कुछ देर में स्वतः ठीक हो जाती है, फिर भी जरूरी समझें तो आशा कार्यकर्ता के माध्यम से रैपिड रिस्पांस टीम की मदद ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 1,139 टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें जिले के लोगों को अपने सामने फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी की चेयरमैन श्रुति बरार, एस0एस0बी0 के डिप्टी कमांडेंट सोनू कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 उदयनाथ, डॉ0 पुष्पलता, डा0 के0के0 वर्मा, डॉ विनय कुमार, डॉ अवनीश तिवारी, डॉ प्रतिभा शुक्ला, सचिव रेडक्रॉस/आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।