*बदलता स्वरूप गोण्डा। बीते देर रात्रि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा श्रावण मास में श्रद्धालु व कांवड़ियों की भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं के सुगम यात्रा के लिए जनपद गोण्डा-अयोध्या मार्ग पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान यातायात रूट डायवर्जन प्वाइंटो का निरीक्षण कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सतर्कता को परखा गया एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए कि श्रद्धालु व कांवड़ियों के यात्रा में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा उत्पन्न न हो, सदैव सतर्क रहते हुए ड्यूटी का निस्पादन करे जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना व दुर्घटना न घटित होने पाये। एसपी द्वारा विभिन्न स्थानों पर गश्त, भ्रमण कर श्रद्धालुओं व कावड़ियों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही प्र0नि0 नवाबगंज को बैरिकेटिंग, रूट चार्ट व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी तरबगंज विनय कुमार सिंह, प्र0नि0 नवाबगंज निर्भय नारायण सिंह, इंस्पेक्टर एल.आई.यू. पवन वर्मा सहित अन्य अधि0 व कर्मचारीगण मौजूद रहे।