बदलता स्वरूप गोंडा। जनपद गोरखपुर में आयोजित 66वीं अंतर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें उ0नि0 मनोज कुमार, प्रभारी फील्ड यूनिट जनपद गोण्डा द्वारा अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोरखपुर जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिस पर एडीजी गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उप निरीक्षक मनोज कुमार का उत्साहवर्धन किया गया। सम्मान मिलने पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को बधाई दी।
