धर्म की धरती पर पुलिसिया संरक्षण में नशे का कारोबार चरम पर-विमल पांडे

बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में वर्तमान समय में विभिन्न स्थानों व चौकियों के अंतर्गत भ्रष्टाचार की गंगा में गोते लगाने वाले एवं खाऊ कमाऊ की नीती पर कार्य करने वाले कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी के संरक्षण में गांजा भांग स्मैक चरस की बिक्री के साथ-साथ होटलों, ढाबों, गेस्ट हाउस एवं धर्मशालाओ में देह व्यापार का धंधा बिना किसी डर भय के फल फूल रहा है। जिसके चलते संभ्रांत परिवार के युवा वर्ग के लड़के लड़कियां दिशाहीन होकर बर्बाद हो रहे हैं, जिसमें तो कई छात्र हैं जो देश के भविष्य के साथ-साथदेश व समाज रीढ़ है। समाजसेवी विमल पांडे ने बताया कि थाना पुरा कलंदर के अंतर्गत गंजा चौकी के आसपास देवकाली बाईपास आचारी का सगरा दर्शन नगर व कैंट थाना के अंतर्गत सिविल लाइन जैसे जगहों पर व मुख्य स्थलों पर नशे के कारोबारी अपना नेटवर्क सक्रिय कर नशे का कारोबार संचालित कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में समाज से भी विमल पांडे ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि जिले के बड़े अधिकारी जहां गैर कानूनी धंधों को बंद करने का प्रयास कर रहे हैं तो वहीं क्षेत्रीय थाने व चौकियों की पुलिस खाऊ कमाऊ नीती के तहत नशा मादक पदार्थों की बिक्री सेक्स रैकेट का संचालन जैसे कारोबार को बढ़ावा दे रही हैं। समाजसेवी विमल पांडे ने प्रेस प्रतिनिधि को आगे बताया की गैरकानूनी धंधा के खिलाफ आवाज उठाने वाले लोगों को गैरकानूनी धंधों में लिप्त एवं नेतृत्व करता हनुमानगढ़ी नाका निवासी निकलेश सोनकर द्वारा मोबाइल फोन से कॉल करकेआवाज बंद रखने वह देख लेने की धमकी दी जा रही है। धार्मिक नगरी वपर्यटन नगरी में पहले नशे के कारोबारी के नेटवर्क पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सैकड़ो युवा पीढ़ी बर्बाद होने से कोई नहीं रोक पाएगा यही कारण है पूरे शहर में नशेड़ियों की संख्या बढ़ रही है, तो वहीं छोटी-छोटी वारदात के घटनाओं में इजाफा हो रहा है।