उधारी पैसा न देने पर की गई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत

बदलता स्वरूप अयोध्या। उधार पैसा देना महंगा पड़ा अपने ही पैसे के लिए करनी पड़ रही है शिकायत। मामला भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार तिवारी का है, जिन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या को एक शिकायत पत्र दिया है। जिसमें उधारी न वापस करने के संबंध में लिखा है l विपक्षी विनोद कुमार ग्राम कैथाना जिला अयोध्या द्वारा 440000 रू0 उधारी लिया था जो चेक के माध्यम से दिया था। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि श्री मान जी मैं जिसका चेक नम्बर भूल गया हूँ।