मनरेगा में फर्जी भुगतान से आक्रोशित ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

बदलता स्वरूप सीतापुर। सकरन विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहलिया कला में मनरेगा में हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर आज शुक्रवार को बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचें और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीडीओ कार्यालय में मौजूद अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी रवि सिंह और अवर अभियंता शैलेश वर्मा को देकर कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने पंचायत में नाला सफाई व खुदाई के नाम पर दो लाख आठ हजार रुपये बिना काम कराये फर्जी तरीके से निकाल लिए हैं। वहीं ककरहा तालाब में पानी भरा होने के बावजूद तालाब खुदाई कार्य में बड़ी संख्या में मजदूरों की हाजिरी लगाई जा रही है। इस दौरान अवनीश कुमार, राकेश कुमार, सौरभ वर्मा, सुधाकर, हरीश कुमार, श्री केशन, रामसागर वर्मा, कन्हैयालाल, राखी देवी, फरजाना, मोहम्मद सादिक, तेज प्रताप, प्रहलाद, छत्रपाल, भानु प्रताप वर्मा, मनोज कुमार, घनश्याम, सुशील भार्गव, मुंशीलाल, मोहम्मद सलाम, इंद्रपाल वर्मा, हरिनाम, राहुल कुमार, इमामुद्दीन आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।