बदलता स्वरूप गोण्डा। उप क्रीडाधिकारी अशोक सोनकर ने बताया कि समस्त जनपद के भाग लेने वाले खिलाडियों को सूचित किया जाता है कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सीनियर बालक/बालिका की क्रासकन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। 15 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम गोण्डा के परिसर में बालक की 5 तथा बालिकाओं की 3 किमी क्रासकन्ट्री रेस का आयोजन किया जायेगा जिसमें कोई भी आयु बन्धन नही है। इच्छुक प्रतिभागी समय से एक घण्टा पूर्व अपना पंजियन कराकर चेस्ट न० प्राप्त कर रेस में निःशुल्क प्रतिभाग कर सकते है, तथा विजेता खिलाडियों कों पुरस्कार देकर पुरूस्कृति किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के मो० 6393058634 पर सम्पर्क कर सकते है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal