बदलता स्वरूप श्रावस्ती। ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत सदभावना समिति के अध्यक्ष योगेन्द्रमणि त्रिपाठी ने सद्भावना परिवार के नामित सदस्यों एवं थारू जनजाति की बालिकाओं के साथ जिलाधिकारी कृतिका शर्मा को उनके कक्ष में राष्ट्रीय ध्वज एवं पांच ग्राम पंचायतों की मिट्टी भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशानुसार ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम के तहत जनपद के समस्त सहभागी गाँव के खेत/बगीचे/अन्य स्थानों से मुट्ठीभर मिट्टी लाकर ग्राम पंचायत परिसर में इस निमित्त नियत स्थल पर एकत्रित कर लाई गई मुट्ठी भर इस मिट्टी को दो कलशों में संगृहीत किया जायेगा। ग्रामों/पंचायतों से मिट्टी-कलश अमृत यात्रा का शुभारम्भ करते हुए ब्लाक स्तर पर 16 से 20 अगस्त, 2023 तक पहुॅचाये जायेंगे। उन्होने सभी जनपद वासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सदभावना संस्था की तरह ही अन्य संस्थाओं को भी बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभायें। सदभावना समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जिस ब्रिटिश ध्वज को उखाड़ कर, भारत के चप्पे चप्पे पर तिरंगा लगाने के सपने को लेकर, लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अगस्त क्रांति का शंखनाद कर आजादी हासिल की।
आज उसी आजादी के 76वें वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी को सामाजिक संस्था सदभावना की जनजाति किशोरियों द्वारा अपने अपने गांव के सदभावना प्रमुखों की मौजूदगी में तिरंगे और कलश को अपनी माटी पर गर्व की भावना के साथ जिलाधिकारी को सम्मान स्वरूप भेंट किया गया है। इस अवसर पर सदभावना समिति की सदस्या सुशीला राना, वन्दना राना, उर्मिला राना, अनुष्का, पूनम, संजू सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।