बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने बताया है कि तहसील भिनगा के अन्तर्गत ग्राम पिपरहवा में सिंचाई विभाग का कोई बांध नहीं है। जिले के सभी बांध सुरक्षित है। पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ से जो केन नाला आता है, उस नाले में पहाड़ से एवं स्थानीय बरसात के पानी से उफान आ जाने के कारण नाले के किनारे स्थित निचले गांवों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जो धीरे-धीरे घट रहा है। खेतों में किसानों द्वारा बरसात का पानी एकत्रित करने के लिए किये गये मेड़बन्दी से मेड़ों के अन्दर खेतों में पानी भर गया है। जिले के सभी तटबंधों पर निरंतर उपजिलाधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है। और यह भी निर्देश दिये गये है कि निगरानी के दौरान यदि कहीं पर बांध क्षतिग्रस्त दिखते है तो तत्काल उन्हें मरम्मत करा दिया जाए।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal