बदलता स्वरुप गोण्डा। सेवा केन्द्र परसपुर, गोण्डा की पावन धरती पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वाराणसी जोन के प्रबंधक वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. दीपेन्द्र जी एवं वरिष्ठ राजयोगी ब्र.कु. मोहन जी गाय घाट सेवा केन्द्र बनारस के साथ वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार पंकज भाई चुनार सेवा केन्द्र से तथा राजयोगी ब्रह्माकुमार गंगाधर, सारनाथ बनारस से” संयुक्त सेवाकेंद्र प्रभारी रगड़गंज-परसपुर-करनैलगंज, कौड़ियाबाजार, जरवल बाजार की ” परम आदरणीय ब्र.कु. सुनीता बहन जी का परसपुर सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनामिका बहन जी ने परसपुर सेवा केन्द्र पर पहुंचने पर स्वागत-सम्मान कर बड़ो का शुभ आशीष प्राप्त किया।
उक्त अवसर पर उपस्थित सेवा केन्द्र के सभी भाई- बहिनों तथा नगर के प्रबुद्ध जन में से समाजसेवी पूर्व सभासद जगदीश सोनी, प्रतिनिधि सभासद अनिल सोनी , समाजसेवी अंशू सोनी, विशाल जायसवाल, मोहित पाण्डेय ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत सम्मान कर भेट-मुलाकात की। ब्रह्मा कुमार दीपेन्द्र भाई ने ईश्वरीय सेवाओं की गतिविधियों के ऊपर विस्तार से सभी को सम्बोधित किया। जहां आये हुए नगर के सम्मानित प्रबुद्ध जनों ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की , एवं एक बेहतर समाज के नव-निर्माण में संस्था द्वारा वैश्विक स्तर पर की जा रही नि:स्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए संस्था के प्रति अपनी असीम शुभकामनाएं प्रदान की।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal