बदलता स्वरूप गोण्डा। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय में मौन धारण करके विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन धारण करते हुए विभाजन की त्रासदी में प्राण गंवाने वाले अमर शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। सूचना विभाग के द्वारा गांधी पार्क के पास विभीषिका विभाजन से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगाई गयी। इस दौरान एलईडी वैन के माध्यम से विभाजन की त्रासदी को लोगों को दिखाया गया। लोगों ने प्रदर्शनी में पहुंचकर विभाजन से सम्बन्धित अभिलेखों को पढ़कर जानकारी हासिल की।
