बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण थाना को0 मनकापुर पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी करने के आरोपी मंगल प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 01 जोड़ी कंगन पीली धातु, 01 जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, 01 अदद जनानी अगूठी पीली धातु, 01 अदद गले का हार पीली धातु, 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, 03 जोड़ी विछिया सफेद धातु व 01 अदद मोबाइल कि पैड़ व रूपये 3200/- नगद बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना कोतवाली मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। आरोपी मंगल प्रसाद पुत्र रामकिशुन निवासी ग्राम रमनगरा जोरावरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार करने में उ0नि0 राकेश कुमार ओझा मय टीम शामिल थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal