बदलता स्वरूप गोंडा। रेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय पर्वों पर सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों को और सतर्क रहने का निर्देश जारी किया जाता है। इसी के अनुपालन में पूर्वोत्तर रेलवे गोंडा के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह, हेड कांस्टेबल दिवाकर सिंह, महिला कांस्टेबल रीना वर्मा द्वारा 13 अगस्त 2023 को गाड़ी संख्या 22537 के कोचों का निरीक्षण स्कॉट पार्टी के साथ किया जा रहा था। इसी दरमियान कोच संख्या एच 1 की गली में चार नाबालिग बच्चे लावारिस अवस्था में दिखे, जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और उनसे पूछताछ की गई जिस पर पता चला कि विशाल प्रजापति पुत्र झगरू उम्र 11 वर्ष, विनय प्रजापति पुत्र चिनगुद उम्र 10 वर्ष, इमरान अली पुत्र भुलाई उम्र 13 वर्ष व इरशाद पुत्र भुलाई उम्र 12 वर्ष विकासखंड बभनजोत के ग्राम इटवा, मौजा बस्ती खास, थाना खोड़ारे के रहने वाले हैं और यह बच्चे घरवालों को बिना बताए काम धंधे की तलाश में मुंबई जा रहे थे। पूरी जानकारी हासिल होने के उपरांत आरपीएफ द्वारा इन्हें रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया जहां पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
