बदलता स्वरूप बलरामपुर। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू) ने बलरामपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिंह पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि संगठन की बलरामपुर जिला इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह को शुक्रवार शाम उनके समाचार पत्र कार्यालय से कुछ अपराधी जबरदस्ती उठा ले गए और मार-पीट कर अधमरा करने के बाद सड़क किनारे फेंक गए। नामजद अपराधियों ने पत्रकार को बचाने आए लोगों को धमकाने के लिए सरे-आम फायरिंग भी की।
यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार पर हमला कर उसे मरणासन्न करने वाले अपराधियों के नाम से एफआईआर दर्ज कराई गयी है पर अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि हमलावरों में से दो सरकारी कर्मचारी हैं जो अपने खिलाफ खबर लिखे जाने से पत्रकार राकेश सिंह से नाराज थे। टीबी सिंह ने बलरामपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए दोषी सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि बलरामपुर जनपद की पुलिस पत्रकार राकेश सिंह व उनके परिजनों को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराए। पत्रकार राकेश सिंह पर हमले को लेकर व पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर यूपीडब्लूजेयू के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी जल्द ही राजधानी लखनऊ में प्रमुख सचिव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे।