बदलता स्वरूप सुलतानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 35 करोड़ वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसको प्राप्त करने के लिए वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ और अन्य विभाग के कर्मचारी तन, मन से लगे हुए हैं। प्राथमिकता के तौर पर विभाग का पूरा महकमा इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तन मन से जुटा हुआ है। जिसको लेकर सरकार की तरफ से समय समय पर गाइडलाइन जारी की जाती है उसी के अनुपालन में कर्मचारी हमेशा तत्पर रहते हैं और जो भी वृक्ष लगाए जायें वह जीवित रहें। इसी को लेकर सुलतानपुर वन प्रभाग के कादीपुर रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी बी0के0 श्रीवास्तव द्वारा एक अच्छा प्रयास किया गया। जिसमें विधायक कादीपुर राजेश गौतम से ट्रीगार्ड उपलब्ध कराने के संबंध में निवेदन करने उनके कार्यालय/आवास पर गये और शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षों को बचाने के लिए जहाँ आवश्यक हो वहाँ ट्री गार्ड लगाया जाए। इसके लिए क्षेत्रीय वनाधिकारी बी0के0 श्रीवास्तव द्वारा कादीपुर रेंज के विधायक से मिलकर अपनी बात रखते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया। इस अवसर पर चंद्रभान सोनकर वन दरोगा, संतोष कुमार तिवारी वन दरोगा, दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal