बदलता स्वरूप गोंडा। 77वें गौरवशाली स्वतंत्रता दिवस पर लायंस क्लब गोण्डा सेवा द्वारा अंगीकृत विद्यालय जे पी विद्या मंदिर एवं श्री गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज में सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण करके बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
श्री गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज के अध्यक्ष वरिष्ठ लाइन अजीत सिंह सलूजा द्वारा क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर उनसे झंडारोहण कराया गया और सब ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। श्री जायसवाल के साथ आए सचिव ला. बसंत कुमार नेवटिया, कोषाध्यक्ष ला. शिवम मिश्रा, ला. अजय मित्तल, ला. अजीत सिंह सलूजा, ला. अमित पांडेय, ला. पवन जायसवाल, ला. दीपक गुप्ता, आदि ने अतिथि के रूप में घंटों उपस्थित रहकर बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति आत्मसात किया जिसमें भगवान शिव के ऊपर की गई प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय रही।
इसी प्रकार लायंस क्लब गोंडा सेवा द्वारा अंगीकृत विद्यालय जेपी विद्या मंदिर में जोन चेयरपर्सन लायन डा. मृणाल पांडेय द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाकर और उन्हें एक अच्छा संदेश देकर कि आप ही आने वाले कल के भविष्य हो, इस 77वें आजादी के महापर्व पर वचन लो कि बड़े होकर हम विभिन्न क्षेत्रों में एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे उनके साथ अध्यक्ष ला. चंद्रकेश मिश्रा, ला. सुमन पांडेय, ला. सरिता मिश्रा, ला. साधना मिश्रा के साथ सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal