बदलता स्वरूप गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस के 77वें वर्ष गांठ के अवसर पर विकास भवन, सभागार में 35 कुम्हारों को मुख्य विकास अधिकारी एम अरू़न्मौली द्वारा उ०प्र० माटीकाला बोर्ड की टूल्स किट्स योजना के अन्तर्गत निःशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राज्य स्तर के पुरस्कार प्राप्त कुम्हार उद्यमी हरी राम प्रजापति व उजागार सिंह ने उपस्थित कुम्हार उद्यमियों को अपने द्वारा कुम्हारी कार्य में उन्नत तकनीकी अपना कर अपने कार्य को बढ़ाने की अपील की। और अपने संघर्ष और सफलता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। सीडीओ ने उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए निःशुल्क विद्युत चालित चाक से कुम्हार उद्यमियों का कम श्रम में अधिक आय का साधन बताते हुए कुम्हार जाति के परम्परागत उद्यमियों से आवाहन किया। उन्होंने कहा अधिक से अधिक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना उद्यम प्रारम्भ करें तथा नवीनतम तकनीकी के माध्यम से अपने उद्यम को बढ़ाये के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, मनरेगा एवं परियोजना निदेशक के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।