बदलता स्वरूप लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगॉठ पर मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने ध्वजारोहण कर मण्डल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबन्धक ने समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेल उपभोक्ताओं, यात्रियों, रेल कर्मचारियों, उनके परिवारिजनों तथा आम जनता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के त्याग एवं अभूतपूर्व बलिदान को याद करते हुए इस राष्ट्रीय पर्व पर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होनें सेना और अर्धसैनिक बलों के वीर जवानों, खुफिया एजेंसियों के कार्मिकों को नमन किया, जो कि अनेक विषम परिस्थितियों में अपना सर्वाेच्च बलिदान देकर देश की अखंडता एवं संप्रभुता के साथ-साथ हमारी रक्षा कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर पूरा देश धूमधाम एवं उत्साह पूर्वक पर्व मना रहा है। इस अवसर पर ’हर घर तिरंगा’ अभियान चलाकर देश में राष्ट्र प्रेम को जागृत किया जा रहा है। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ मंडल के कार्यक्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं उपलब्धियों को अवगत कराया। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लिए अनेक उपलब्धियां लेकर आया है। प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत पूरे देश में 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया गया। जिसमें लखनऊ मण्डल के 04 स्टेशन ऐशबाग, बादशाहनगर, बस्ती एवं सीतापुर सम्मिलित थे। उन्होने कहा कि मण्डल में सभी रेल खण्डों में शतप्रतिशत विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। इस वर्ष मण्डल में माह जुलाई तक 1.69 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की तुलना में 30.4 प्रतिशत अधिक है। इस वर्ष मण्डल में यात्री यातायात से रू0 463 करोड़ की आय हुई जो गत वर्ष की तुलना में 22.6 प्रतिशत अधिक है। टेनों में हैंड हेल्ड टर्मिनल के माध्यम से बर्थ आवंटन एवं टिकट बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी टेनों में बायो-ट्वायलेट्स लगाए जा चुके है। यात्रियों की सुविधा के लिए मण्डल के स्टेशनोें पर 10 एस्केलेटर तथा 19 लिफ्ट लगाई गयी है। मण्डल में रेल सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी की घटनाओं पर प्रभावी निगरानी की गयी जिसके फलस्वरूप 228 बालक 136 बालिका एवं 20 महिलाओं को रेस्क्यू कर जारी एसओपी के अनुसार संबंधित को सुपुर्द किया गया। मण्डल के सभी रेल कर्मियों के सामूहिक प्रयासों से लखनऊ मण्डल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। जिसमें गाडियों के संचलन एवं क्षमता बढ़ोत्तरी, रेल राजस्व में वृद्धि, आधारभूत संरचना एवं यात्री सुविधाओं के विकास, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, संरक्षा एवं सुरक्षा, कर्मचारी कल्याण तथा खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियॉ प्राप्त हुई हैं।
उन्होनें आयोजन में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यह संकल्प लिया कि देश की प्रगति एवं उत्थान में हम अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देगें। हम अपने मण्डल की सभी परियोजनाओं को समय से पूरा करेगें तथा रेल संरक्षा, यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को सुगमता से प्राप्त करेगें। उन्होने कहा कि मण्डल में कर्मचारी यूनियन एवं एसोसिएशनों द्वारा कर्मचारी हितों के समाधान में पूर्ण सहयोग मिल रहा है। हम सभी समन्वित रुप से राष्ट्र निर्माण में अपना समर्पित योगदान देंगे। इसके उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने मण्डल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया तथा रेलवे सुरक्षा बल टुकड़ी तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक परिसर में स्थापित सेल्फी प्वाइंट विशेष आकर्षण का केंद्र बनी, जिसमें रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मियों एवं उनके परिवारजनों द्वारा उत्साह पूर्वक सेल्फी ली गयी। इसके पश्चात मण्डल चिकित्सालय, बादशाहनगर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबन्धक एवं पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय एवं पदाधिकारियों ने रोगियों को फल वितरित किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। तत्पश्चात बादशाहनगर चिकित्सालय में अध्यक्षा श्रीमती रूबी राय ने रोगियों एवं उनके परिजनोें के लिए खानपान की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन लखनऊ द्वारा संचालित कैंटीन ’आहारिका’ का फलक अनावरण कर शुभारम्भ किया। इसी क्रम में रेलवे स्टेडियम गोण्डा में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 रमेश चन्द्र द्वारा ध्वजारोहरण किया गया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार व सभी शाखाधिकारी तथा एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन के मण्डल मंत्री एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारी, पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की सदस्याऐं एवं रेल कर्मचारी तथा उनके परिवारीजन उपस्थित रहे।