बदलता स्वरूप अयोध्या। भारत वासियों के लिए आज बड़ी ही ख़ुशी की बात है। आज के दिन ही हमको आजादी मिली थी। यह दिन उत्सव का है। हमारे वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। उक्त बातें श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय महाराज ने प्रधान कार्यालय चक्रतीर्थ पर झण्डा रोहण के उपरांत कहा। श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा जिस तरह से आज़ादी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि और उनको सम्मान दिया जा रहा है वह नमन करने योग्य है। उन्होंने देश को एक जुट किया है।
इस अवसर पर श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज पुरोहित समाज के मुखिया समाजसेवी संरक्षक घनश्याम दास पहलवान, श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक शंभू नाथ, महामंत्री महंगू लाल पांडे, महासचिव ननकू पांडे, कोषाध्यक्ष कालिका नंद महाराज, नंदलाल पांडे ऑडिटर, विशाल पांडे सूचना मंत्री, रंजीत पांडे, सुनील पांडे, निर्मल पांडे, सूरज शर्मा, समाजसेवी रितेश दास, समाजसेवी कविराज दास, नवीन शर्मा, मनोज शर्मा, सुधाकर पांडे, चीकू पांडे, अमित पांडे, अतुल पांडे, सूचना प्रसारण दीपचंद राही जी, श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित दरबार सेवा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, रमेश, सोमनाथ, चंदा देवी महिला समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी शुभम पांडे, दीपक पांडे, संतोष पांडे, विमलेंद्र श्रीवास्तव, उमेश यादव पूर्व पार्षद सूरज शर्मा, अनुराग पांडे, दिवाकर पांडे, विराट पांडे, अनिकेत यादव पार्षद, प्रतिनिधि पूर्व पार्षद खजांची सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।