हवन पूजन के साथ महापौर का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन

वैदिक कर्मकांडी ब्राह्मणों के मंत्रों द्वारा गुंजायमान रहा तिवारी मंदिर

बदलता स्वरुप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या के वर्तमान महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी का 50 वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से वैदिक मंत्र द्वारा हवन पूजन धर्मपत्नी के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पार्टी से जुड़े भाजपा नेताओं व उनके शिष्यों का बधाई देने का सिलसिला सुबह से ही लगा रहा। उनके समर्थकों व भक्तों, समाजसेवी द्वारा बधाई संदेश फोन से फेसबुक, व्हाट्सएप पर देने का क्रम जारी रहा। सभी लोगो द्वारा तिवारी मंदिर पहुंचकर बधाई देने के बाद गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। उक्त अवसर पर अयोध्या मीडिया सेंटर के प्रबंधक चेयरमैन पदाधिकारी उपस्थित रहे।